देहरादून: उत्तराखंड में बार फिर से लोगों को गर्मी की तपिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज मौसम शुष्क रहेगा. जिससे लोगों को गर्मी झेलनी पड़ेगी.
उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा. बीते दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी, जिससे लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन आज उमस दिक्कतें बढ़ा सकती है. दिन के समय लू चल सकती है.