देहरादून: उत्तराखंड में मौसम (Weather Uttarakhand) का मिजाज तल्ख है. उत्तराखंड में तापमान अपने नए रिकॉर्ड छू रहा है. स्थिति यह है कि राज्य में मैदानी जिले तपने लगे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक आज उत्तराखंड में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने के साथ अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है. वहीं, राज्य के कुछ स्थानों पर दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना भी है.
उत्तराखंड में भीषण गर्मी और बढ़ते पारे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. वहीं, उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं झक्कड़ 50 से 60 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है.