देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आज खासकर पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 15 जून यानी कल से भारी बारिश हो सकती है. जिस बावत येलो अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है.
उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में कहीं-कहीं गर्जना के साथ हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. बाकी, जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.