उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के इन पांच जिलों में झमाझम बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क - Dehradun Latest News

उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) पल-पल बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

Uttarakhand weather
मौसम

By

Published : Jun 12, 2022, 6:51 AM IST

Updated : Jun 12, 2022, 7:12 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) लगातार आंख मिचौली खेल रहा है. दिनभर खिलने वाली चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े लोगों को पस्त कर रहे हैं. तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. आलम यह है कि दो कदम चलते ही राहगीरों के हलक सूख रहे हैं. चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवाओं से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है, जबकि पर्वतीय जिलों में मौसम सामान्य बना है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

पढ़ें-Chardham Yatra: 18.97 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए चारों धामों के दर्शन, अब तक 152 की मौत

प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में दिन के समय तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.

प्रदेश के अन्य शहरों में ऐसा रहेगा तापमान.
Last Updated : Jun 12, 2022, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details