देहरादून: उत्तराखंड में मौसम (Weather in Uttarakhand) लगातार आंख मिचौली खेल रहा है. दिनभर खिलने वाली चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े लोगों को पस्त कर रहे हैं. तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. आलम यह है कि दो कदम चलते ही राहगीरों के हलक सूख रहे हैं. चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवाओं से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. वहीं मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है, जबकि पर्वतीय जिलों में मौसम सामान्य बना है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.