उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गर्मी के तेवर जारी, तापमान 40°C पार, लू से ऐसे बचें - उत्तराखंड में गर्मी का तेवर

देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों के पसीने छूट रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी गर्मी अपना तेवर दिखाएगी. इस बावत मौसम विभाग ने गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. लिहाजा, लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा.

heat wave in uttarakhand
उत्तराखंड में गर्मी का तेवर

By

Published : Jun 9, 2022, 8:01 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 8:08 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी के चलते पारा काफी चढ़ गया है. भीषण गर्मी और बढ़ते पारे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज मौसम शुष्क बना रहेगा. जिससे लोगों को लू की थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं.

उत्तराखंड में गर्मी का कहर जारी है. दिनभर खिलने वाली चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं. तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. आलम ये है कि दो कदम चलते ही लोगों के हलक सूख रहे हैं. चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवाओं से बचने के लिए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःश्चिमोत्तर एवं मध्य भारत में लू जारी रहेगी, मानसून थोड़ा आगे बढ़ा

मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान साफ रहेगा. जबकि, कुछ स्थानों पर तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना जताई है. साथ ही कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है. यूं कहें कि आज भी लोगों का धूप की तपिश पीछा नहीं छोड़ेगी. वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा.

उत्तराखंड के प्रमुख जगहों का तापमान.

गर्मी और लू से बचाव के उपाय

  1. जब भी आप घर से बाहर जाएं खुद को हाइड्रेटेड रखें, ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.
  2. अपने साथ पानी की बोतल और छाता जरूर लेकर चलें.
  3. काफी देर तक बाहर धूप और गर्म हवा में घूमने से बचें.
  4. जितनी देर आप गर्म हवा में खुद को एक्सपोज रखेंगे, लू लगने की संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है.
  5. शरीर के संपर्क में गर्म हवा जितनी अधिक आएगी, उतनी ही जल्दी आप लू के शिकार होंगे.
Last Updated : Jun 9, 2022, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details