देहरादून:जून महीने की शुरुआत हो चुकी है. लिहाजा उत्तराखंड में मॉनसून के 15 से 20 जून तक पहुंचने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जताई है. लेकिन उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हो रही बार-बार बारिश प्री-मॉनसून की दस्तक दे रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है. उत्तराखडं में कुछ स्थानों में दिन के समय तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है.
उत्तराखंड मौसमः गढ़वाल में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान, तेज हवाएं बढ़ा सकती है परेशानियां - Meteorological Center Dehradun
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है. राज्य के जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के साथ 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है.
उत्तराखंड मौसम
इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है कि गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना है. राज्य के जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के साथ 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
वहीं, शाम व रात के समय गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 41°C तथा 22°C के लगभग रहेगा. वहीं, पर्वतीय जिलों में हो रही बारिश से ठंड बढ़ गई है.
Last Updated : Jun 5, 2022, 9:22 AM IST