उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जून की शुरुआत में ही पारे में रिकॉर्ड उछाल, पहाड़ों में बढ़ी तपिश, हीट वेव का येलो अलर्ट

जून की शुरुआत पारे में रिकार्ड उछाल के साथ हुई है. चारधाम वाले जिलों समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में आज मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. गढ़वाल मंडल के जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) जारी किया है.

today uttarakhand weather report
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Jun 3, 2022, 7:57 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 10:46 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी जनपदों में आज मौसम शुष्क रहेगा. बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. वहीं, प्रदेश के गढ़वाल मंडल के जिलों में आज गर्म हवाएं चलने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) जारी किया है.

जून की शुरुआत पारे में रिकार्ड उछाल के साथ हुई है. मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, गुरुवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिनभर चटख धूप खिली रही. मैदानी क्षेत्रों में दिनभर गर्म हवा के थपेड़ों ने बेहाल किया. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में तपिश बढ़ी है.
पढ़ें-Champawat By Election: आज आएगा परिणाम, तय होगा CM धामी का राजनीतिक भविष्य

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक अगले तीन चार दिन ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. लू चलने के साथ ही तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है. कुछ इलाकों में अंधड़ चलने के भी आसार हैं.

उत्तराखंड में तापमान
Last Updated : Jun 3, 2022, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details