देहरादून:उत्तराखंड मौसम विभाग ने मॉनसून से पहले ही बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश ( Rain forecast in Uttarakhand), बिजली गिरने और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) भी जारी किया है.
सावधान! उत्तराखंड के इन 5 जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी - उत्तराखंड में येलो अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विभाग ने पांच जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert in Uttarakhand) जारी किया है. साथ ही चारधाम वाले जिलों में बारिश और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं. इन जनपदों के लोगों को सतर्क रहना होगा. इन पांचों जनपदों में गर्जन के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका जताई है. साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
पढ़ें- Investors Summit Uttarakhand: क्या भू-कानून के साथ हुआ खिलवाड़? जानें अपने दावों पर कितनी खरी उतरी सरकार
मौसम विभाग ने राज्य में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.