उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड मौसमः इन 5 जिलों में रहें सावधान !, गरज कर बरसेंगे बादल - Meteorological Center Dehradun

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, चारधाम वाले जिलों में हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. चारधाम वाले जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली हैं.

UTTARAKHAND WEATHER
उत्तराखंड मौसम

By

Published : May 26, 2022, 6:56 AM IST

देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चारधाम वाले जिलों समेत 5 जिलों में यात्रियों और लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में शाम के समय कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है. हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा.

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. इसके अलावा आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 34°C तथा 20°C के लगभग रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः चारधाम में मौत का आंकड़ा पहुंचा 74, केदारनाथ में 4 और यमुनोत्री में एक श्रद्धालु ने तोड़ा दम

चारधाम यात्रा पर पड़ सकता है खललः मौसम विभाग के मुताबिक, चारधाम वाले जिले चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है. इससे साफ है कि चारधाम यात्रियों की यात्रा पर मौसम खलल डाल सकता है. ऐसे में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

प्रदेश में तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details