देहरादून:मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चारधाम रूट और अन्य जिलों में लोगों और चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है. हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा.
उत्तराखंड मौसमः पहाड़ों में गरज के साथ बरसेंगे बदरा, सावधान रहें तीर्थयात्री - Meteorological Center Dehradun
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
उत्तराखंड मौसम
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है.
इसके अलावा आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 32°C तथा 17°C के लगभग रहेंगे.
Last Updated : May 25, 2022, 7:24 AM IST