देहरादूनःमौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज पहाड़ों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ थंडर स्टॉर्म देखने को मिलेगा. वहीं, मैदानी जिलों कि कुछ जगहों पर इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. मैदानी जिलों के कहीं-कहीं क्षेत्रों पर बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. मैदानी जिलों में 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं जताई गई है. ऐसे में तेज हवाएं चलने की वजह से कच्चे मकानों और पेड़ गिरने से नुकसान हो सकता है.
उत्तराखंड: बारिश-ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चलेगी 80 किमी की रफ्तार से हवाएं - Uttarakhand Weather
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को अगले दो दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाएं चलना के अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की विशेष सांवधानी बरतने की आवश्यकता है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, ऐसी परिस्थिति में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. पहाड़ों में भी रेन थंडर स्ट्रॉम एक्टिविटी की वजह से तेज हवाएं और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिल सकता है. हालांकि 23 मई को यह एक्टिविटी बढ़ जाएगी. 23 मई को प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. इसके साथ ही पहाड़ों कि कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.
विक्रम सिंह के मुताबिक, 23 मई को मौसम खराब बना रहेगा. ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि जब भी रेन थंडर स्ट्रॉम एक्टिविटी चलेगी, उस दौरान सुरक्षित स्थान में रुकने की कोशिश करें. ताकि हानि से बचा जा सके. वहीं 24 मई को एक्टिविटी कम हो जाएगी, लेकिन प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही ओलावृष्टि का दौर भी देखने को मिल सकता है. उत्तराखंड में आज अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 36°C तथा 22°C के लगभग रहेंगे.