देहरादूनः उत्तराखंड में आज कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
उत्तराखंड मौसमः इन 5 जिलों में रहें सावधान !, गर्जन के साथ बरसेंगे बादल - Weather in Uttarakhand
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, चारधाम वाले जिलों में हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. चारधाम वाले जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली हैं.
उत्तराखंड मौसम
इसके अलावा आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 36°C तथा 21°C के लगभग रहेंगे.
चारधाम यात्रा पर पड़ सकता है खललः मौसम विभाग के मुताबिक, चारधाम वाले जिले चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है. इससे साफ है कि चारधाम यात्रियों की यात्रा पर मौसम खलल डाल सकता है. ऐसे में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.