देहरादूनःउत्तराखंड में आज कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. राज्य के शेष पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है. इसके अलावा मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने जारी केदारनाथ यात्रा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड मौसमः चारधाम वाले जिलों में हो सकती है बारिश, केदारनाथ यात्रा के लिए येलो अलर्ट जारी - Weather in Uttarakhand
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है कि चारधाम वाले जिलों में तेज गर्जन के साथ बारिश, बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. चारधाम वाले जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने जारी केदारनाथ यात्रा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बिजली चमकने व तीव्र बौछार पड़ने और झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Horoscope Today 18 may 2022 राशिफल: चंद्रमा का स्थिति इन राशियों के लिए है सुखद
इसके अलावा आसमान में आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होंगे. साथ ही हल्की वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 37°C तथा 22°C के लगभग रहेंगे.