देहरादूनःउत्तराखंड में आज कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. हालांकि, कहीं-कहीं तेज और झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है. इसके अलावा दिन के समय कहीं-कहीं तेज और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
उत्तराखंड मौसमः चारधाम वाले जिलों में बारिश का अलर्ट, 60KM की रफ्तार से चलेगी आंधी - Weather in Uttarakhand
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है कि चारधाम वाले जिलों में तेज गर्जन के साथ बारिश और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. चारधाम वाले जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि, बिजली चमकने, तेज बौछार पड़ने तथा झोंकेदार हवाएं 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. इसके अलावा आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 37°C तथा 26°C के लगभग रहेगा.
सही साबित हुआ मौसम विभाग का पूर्वानुमानःमौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई. मौसम विभाग ने 16 मई को चारधाम वाले जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई. चमोली में कल देर शाम बारिश हुई जिसके बाद बदरीनाथ धाम के यात्रियों को जोशीमठ, पांडुकेश्वर, गोविंदघाट में रोका गया है. बरसात में सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने ये निर्णय लिया है. लामबगड़ में खचड़ा नाले में पानी बढ़ने और बलदौड़ा में पहाड़ी से पत्थर गिरने की खबरें भी मिल रही हैं. जिससे प्रशासन अलर्ट है. इसके अलावा केदारघाटी की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी देखने को मिली है.