उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Weather Report: प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान - उत्तराखंड में बर्फबारी

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं, राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है.

today uttarakhand weather report
मौसम का मिजाज

By

Published : May 12, 2022, 6:38 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में शाम को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है, जिससे केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी हल्की बारिश हुई है. बुधवार को दिनभर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे.

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं, राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की ओर आज कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C के लगभग रहेंगे.
पढ़ें- हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने का मामला, 29 जून को हाईकोर्ट में होगी अगली सुनवाई

बुधवार को कुमाऊं में कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. दोपहर बाद नैनीताल जनपद के कुछ क्षेत्रों में बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली. वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठिठुरन महसूस हो रही है.

उत्तराखंड में तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details