देहरादून:मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय इलाकों में हल्की फुल्की बारिश की संभावना जताई है. चारधाम यात्रा के केंद्र चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में भी बूंदाबांदी हो सकती है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रहेगा.
Uttarakhand Weather Report: चारधाम यात्री रहें अलर्ट, पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना - Uttarakhand Weather Report
चारधाम यात्रा के केंद्र तीन जिलों में आज हल्की फुल्की बारिश की संभावना (uttarakhand weather report) जताई गई है.
चारधाम यात्री रहें सतर्क: मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार बन रहे हैं. चारधाम यात्रा के तीनों जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में आज बारिश हो सकती है. ये तीनों जिले चारधाम यात्रा का केंद्र हैं. इसलिए चारधाम यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है.
गर्मी ने किया बेहाल: बीते रोज मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया. पहाड़ी इलाकों रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की फुहारों ने गर्मी से राहत पहुंचाई. मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो राजधानी देहरादून समेत ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुड़की और उधम सिंह नगर में लोग दिनभर गर्मी से परेशान रहे. यहां, अधिकतम तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया.