देहरादून:उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है. बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, केदारनाथ समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी से चारधाम में ठिठुरन बढ़ गई है. प्रदेश के निचले इलाकों में भी जोरदार बारिश हुई है, जिससे ज्यादातर इलाकों का तापमान गिर गया. पहाड़ी इलाकों में शाम के समय हल्की ठंड महसूस की गई है.
Uttarakhand Weather Report: प्रदेश के पांच जनपदों में भारी बारिश के आसार, रहिए सतर्क
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश (Rain in Uttarakhand) की संभावना जताई है. मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश (Rain in Uttarakhand) की संभावना जताई है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश हो सकती है. मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
पढ़ें- 9 मई को नामांकन करेंगे CM पुष्कर सिंह धामी, चंपावत विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं उपचुनाव
शांत हुई जंगलों की आग:पहाड़ों में बारिश के कारण जंगलों की आग भी शांत हो गई. साथ ही पारे में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. ज्यादातर शहरों के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है.