देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश के तमाम पहाड़ी जनपदों में लगातार तीसरे दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. तो वहीं, मैदानी जनपदों में भी बादलों ने डेरा डाल लिया है, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
Uttarakhand Weather Report: प्रदेश के पांच जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का अंदेशा, ऑरेंज अलर्ट जारी - उत्तराखंड में ओलावृष्टि
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange alert in Uttarakhand) जारी किया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश ( Rain forecast in Uttarakhand) और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange alert in Uttarakhand) भी जारी किया है. इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
पढ़ें- आज खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, कैसे करें रजिस्ट्रेशन? एक क्लिक में जानें सब कुछ
प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. खासकर मैदानी इलाकों में पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस कमी आई है, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.