देहरादून:उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज मौसम शुष्क (Uttarakhand Weather Report) रहेगा. हालांकि, मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हवाओं की दस्तक के कारण देर रात तक मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश (Rain forecast in Uttarakhand), जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी (Uttarakhand Snowfall) के आसार हैं.
Uttarakhand Weather Report: करवट बदल सकता है मौसम, मैदानी इलाकों में अंधड़ का अनुमान - Sunny in Uttarakhand
उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा और आंशिक तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम के मिजाज जल्द ही बदल सकता है. वहीं, दिन में मैदानी इलाकों में अंधड़ चलने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक अप्रैल का पहला पखवाड़ा सूखा रहने से पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण गर्मी महसूस की गई. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक के बाद मौसम का मिजाज बदला है और आसमान में बादल मंडरा रहे हैं. उत्तराखंड में आज आधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
पढ़ें- धामी सरकार 2.0 का एक महीना पूरा, प्रशासनिक सुधार और सुशासन पर फोकस के साथ ये हैं उपलब्धियां
धधक रहे जंगल:उत्तराखंड में जंगलों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. हालांकि, मौसम की मेहरबानी से कुछ स्थानों पर जंगल की आग जरूर बुझ गई है. पौड़ी जनपद के जंगलों में लगने वाली आग में सैकड़ों हेक्टेयर जंगल राख हो गए हैं. वनाग्नि के चलते ग्रामीणों के सामने पशु चारे की समस्या खड़ी हो गई है.