देहरादून:उत्तराखंड में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के तमाम तमाम क्षेत्र में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इस बीच गर्मी से पस्त लोगों के लिए राहत भरी खबर है. उत्तराखंड मौसम विभाग प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ ही तेज अंधड़ का पूर्वानुमान (Uttarakhand Weather Report) जताया है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in Uttarakhand) भी जारी किया है.
Uttarakhand Weather Report: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश औरओलावृष्टि की संभावना - western disturbance
उत्तराखंड मौसम विभाग प्रदेश के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की सक्रियता व दक्षिण से आ रही नम हवाओं के दबाव के कारण आज पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं हवाओं की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा या इससे ज्यादा भी हो सकती है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की भी जरूरत है.
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता व दक्षिण से आ रही नम हवाओं के दबाव के कारण आज पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जना के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली गिरने के साथ ही 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. कहीं-कहीं हवाओं की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा या इससे ज्यादा भी हो सकती है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की भी जरूरत है.
पढ़ेें-CM धामी चंपावत से ही लड़ेंगे उपचुनाव, कल कैलाश गहतोड़ी देंगे इस्तीफा
बीते रोज की बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहा और तपन भी बनी रही. राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में दोपहर बाद गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशानी में डाल दिया. बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा है. देहरादून में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.