देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में कल तक बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम में बदलाव की संभावना बन रही है. इससे पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश देखने को मिलेगी, वहीं मैदानी इलाकों में अंधड़ चलने की संभावना है.
Weather Report: फिर बदलेगा का मौसम का मिजाज, इन 4 जनपदों में बारिश के आसार
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून समेत उत्तरकारी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी.
उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो कल तक राजधानी देहरादून समेत उत्तरकारी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे.
पढ़ें- चंपावत सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले सीएम धामी, 'सस्पेंस अभी बाकी, इंतजार कीजिए'
हालांकि, राजधानी देहरादून में बीते रोज अधिकतम तापमान 38.4°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6°C ज्यादा है. यही हाल मुक्तेश्वर का रहा. यहां भी अधितम तापमान 28.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6°C ज्यादा है. वहीं, आज मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान 40°C और न्यूनतम तापमान 18°C के करीब रहेगा.