उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - Rain forecast in Uttarakhand

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग दिन में घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. दोपहर के समय देहरादून की बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है.

today uttarakhand weather report
प्रदेश में तापमान

By

Published : Apr 18, 2022, 6:57 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. देहरादून, हरिद्वार और रुड़की समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में भीषण तपन से लोग बेहाल हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने दो तीन दिन में एक बार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि पहाड़ों में होने वाली बारिश से मैदानी क्षेत्रों के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है.

प्रदेश के मैदानी इलाकों में एक बार फिर पारा चढ़ने से भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. अभी राजधानी देहरादून का अधितम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
पढ़ें- जलालपुर हिंसा पर संतों का अल्टीमेटम, 'आरोपियों के घर नहीं चला बुलडोजर तो बुलाएंगे धर्म संसद'

उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है. उत्तराखंड में अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान में 18°C रहने के आसार हैं.

प्रदेश में तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details