उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - Uttarakhand Meteorological Department

उत्तराखंड मौसम का मिजाज एक बार फिर तल्ख होने लगा है. प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में तापमान फिर चढ़ने लगा है. दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा है. लोग शाम होने पर ही घरों से निकल रहे हैं.

today uttarakhand weather report
प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

By

Published : Apr 17, 2022, 6:55 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 13 अप्रैल से मौसम का मिजाज (Uttarakhand Weather) बदलने से गर्मी से कुछ राहत मिली है. लेकिन अब फिर से पारा चढ़ने लगा है. मैदानी क्षेत्रों में दिन में चटख धूप के बाद गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. तो वहीं, पहाड़ों में सुबह शाम मौसम सुहावना बना हुआ है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है.

उत्तराखंड मौसम विभाग मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान बढ़ने की संभावना है. बीते शनिवार की बात करें तो प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादलों छाये रहे, तो कहीं चटख धूप खिली रही.
पढ़ें- अक्षय के साथ परिणय सूत्र में बंधीं रामोजी राव की पोती बृहति, उप-राष्ट्रपति-सीजेआई भी समारोह में हुए शामिल

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की मानें तो राजधानी देहरादून समेत अपसाप से क्षेत्रों में मौसम का मिजाज गर्म रहेगा. वहीं, मैदानी जनपदों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां तपिश के कारण दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा है. धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से बचने के लिए लोग खरीदार करने के लिए शाम को निकल रहे हैं.

प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान-

प्रदेश में तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details