देहरादून: उत्तराखंड में 13 अप्रैल से मौसम का मिजाज (Uttarakhand Weather) बदलने से गर्मी से कुछ राहत मिली है. लेकिन अब फिर से पारा चढ़ने लगा है. मैदानी क्षेत्रों में दिन में चटख धूप के बाद गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. तो वहीं, पहाड़ों में सुबह शाम मौसम सुहावना बना हुआ है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है.
उत्तराखंड मौसम विभाग मुताबिक (Uttarakhand Meteorological Department) पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के साथ तापमान बढ़ने की संभावना है. बीते शनिवार की बात करें तो प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादलों छाये रहे, तो कहीं चटख धूप खिली रही.
पढ़ें- अक्षय के साथ परिणय सूत्र में बंधीं रामोजी राव की पोती बृहति, उप-राष्ट्रपति-सीजेआई भी समारोह में हुए शामिल