उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के इन तीन जिलों में बरस सकते हैं बदरा, रहिए सतर्क - Uttarakhand Meteorological Department

उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के तीन जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

today uttarakhand weather report
प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

By

Published : Apr 16, 2022, 6:50 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने से बारिश का दौर जारी है. पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज भी पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश ( Rain in Uttarakhand) की संभावना जताई है. प्रदेश के मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क रह सकता है.

मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश का पूर्वानुमान ( Rain forecast in Uttarakhand) जताया है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीते तीन दिन से आसमान में बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि, मैदानी इलाकों के ज्यादातर स्थानों पर आसमान साफ रहेगा और धूप खिले रहने का पूर्वानुमान है.
पढ़ें- बदरीनाथ पहुंचे PMO उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो बारिश होने से प्रदेश का तापमान गिरा है. इसके साथ ही प्रदेश में आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.

प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान:

उत्तराखंड में तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details