देहरादून:इस समय पूरा देश भीषण गर्मी से जूझ रहा है, तो वहीं उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. मौसम विभाग ने पहाड़ से मैदान तक अगले दो दिन तक धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश के पांच जनपदों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
Uttarakhand Weather Report: प्रदेश के इन पांच जनपदों में झमाझम बारिश के आसार - Rain forecast in Uttarakhand
उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. तो वहीं, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग से BJP MLA भरत सिंह CM धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार, मुख्यमंत्री ने ये कहा
मैदान में जलती-चुभती गर्मी से लोग बेहाल: इस साल अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. जिस वजह प्रदेश के मैदानी जनपदों में लोग भीषण तपन से बेहाल हैं. दिन में घर से बाहर निकलने वालों के हलक सूख रहे हैं. गर्मी बढ़ने के कारण बाजारों में कूलर और एसी की डिमांड काफी बढ़ गई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेंगे.