देहरादून:उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदल गया है. अगले दो दिन तक पहाड़ से मैदान तक धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. गर्मी की तपिश झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए अगले 48 घंटे तक राहत भरे हो सकते हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा.
Uttarakhand Weather Report: तीन जिलों में आज बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत - Rain forecast in Uttarakhand
उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. बारिश होने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी. प्रदेश के अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा.
उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बदले मौसम के मिजात के कारण अगले 48 घंटे में पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. फिलहाल, आसमान में बादल छाए रहेंगे और पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. साथ ही तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. दक्षिणी इलाकों से आने वाली हवाओं के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.