देहरादून:प्रदेश के मैदानी जनपदों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तो वहीं, जंगलों में बढ़ रही आग की घटनाओं के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान में जबरदस्त इजाफा हुआ है. हालांकि, उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेशवासियों को कल तक गर्मी से राहत जरूर मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में कल तक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है.
उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में बारिश की संभावना, मिलेगी गर्मी से राहत -
उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 13 अप्रैल यानी कल तक प्रदेश के उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
पढ़ें-EXCLUSIVE: अधूरी रह गई सतपाल महाराज की इच्छा, नहीं लिख पाएंगे IAS अधिकारियों की ACR, जानें कारण
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा हो सकता है. मैदानों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है, जबकि पहाड़ों में दो हजार मीटर से ऊपर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पारा चढ़ने से वनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने जंगलों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है.