देहरादून:उत्तराखंड में अब सूरज आग उगलने लगा है. जिस कारण चिलचिलाती धूप के साथ लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशानियां बढ़ा दी हैं. दोपहर में बाजारों के साथ सड़कें भी सूनी दिखाई दे रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अप्रैल के महीने में गर्मी और सताएगी. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक तापमान में वृद्धि का अनुमान लगाया है. अप्रैल का महीना शूरू होते ही राजधानी देहरादून समेत राज्य के अन्य हिस्सों तापमान में बढ़ोत्तरी दिख रही है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक राज्य के मैदानी और पर्वतीय जिलों में तापमान में फिलहाल कोई कमी आने की संभावना नहीं है. प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग की ओर से कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा. उत्तराखंड में आज अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 17°C के करीब रहेगा.
पढ़ें- चैत्र नवरात्रि 2022: चौथे दिन कीजिए मां सुरेश्वरी देवी के दर्शन, यहीं की थी भगवान इंद्र ने तपस्या