उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीले मौसम से बढ़ी टेंशन,पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ी तपिश - Dehradun Latest News

शहरी और पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. बीते दिन सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही.मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है.

uttarakhand weather
मौसम

By

Published : Apr 3, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Apr 3, 2022, 7:00 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी बढ़ रही है. प्रदेश के मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ के घाटी वाले शहरों में तापमान में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. लगातार चढ़ते पारे ने लोगों को हलकान करना शुरू कर दिया है.वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा.

प्रदेश में दोपहर में गर्मी महसूस होने लगी है. वहीं शहरी और पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. बीते दिन सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. वहीं बदले मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है. वहीं प्रदेश में तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.

पढ़ें-घर में घुसकर गुलदार ने पालतु कुत्ते का किया शिकार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान: प्रदेश में आज अधिकतम तापमान देहरादून में 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 26.0°C और न्यूनतम तापमान 14.2°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 8°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 23°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहेगा.

प्रदेश में ऐसा रहेगा तापमान-

प्रदेश में ऐसा रहेगा तापमान.
Last Updated : Apr 3, 2022, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details