देहरादून:उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी बढ़ रही है. प्रदेश के मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ के घाटी वाले शहरों में तापमान में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. लगातार चढ़ते पारे ने लोगों को हलकान करना शुरू कर दिया है.वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा.
प्रदेश में दोपहर में गर्मी महसूस होने लगी है. वहीं शहरी और पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. बीते दिन सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. वहीं बदले मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है. वहीं प्रदेश में तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.