देहरादून:उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच तापमान लगातार बढ़ रहा है. मौसम की बेरुखी के कारण इस बार मार्च सूखा ही बीत गया. मार्च में प्रदेश के 6 जनपदों में बारिश नहीं हुई, जबकि अन्य सात जिलों में भी बूंदाबांदी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है. जिससे आधे मार्च से ही प्रदेश के मैदानी जनपदों में भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. जिस कारण मैदानी क्षेत्रों में गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 दिनों में मौसम में मामूली परिवर्तन होने की संभावना है. हालांकि, अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो मैदानी जनपदों के साथ ही पहाड़ के घाटी वाले क्षेत्रों में भी लगातार पारा चढ़ रहा है.