देहरादून:उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग परेशान हैं. दिन में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में इन दिनों अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों तक उत्तराखंड में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.
प्रदेश के मैदानी जनपदों के साथ ही पहाड़ी जनपदों के तापमान में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही मौसम को लेकर विभाग ने कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा, जो कल से एक डिग्री ज्यादा है.
पढ़ें- सुबोध उनियाल की अफसरों को दो टूक, वन विभाग में नहीं पनपने दी जाएगी ट्रांसफर इंडस्ट्री