देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया हैं.
इसके अलावा उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. वहीं पहाड़ी जिलों में सुबह और शाम को ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में भी दिन में चटक धूप से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं, राज्य में लगातार मौसम बदलने का लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. मौसम में आए बदलाव से अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है. इस बदलते मौसम में गले में खराश और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
पढ़ें:धामी कैबिनेट की पहली बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर