देहरादून:उत्तराखंड में तपिश बढ़ने लगी है, जिससे तापमान में इजाफा होने लगा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं. जबकि पर्वतीय जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है.
प्रदेश में दोपहर में गर्मी महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. वहीं बदले मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है. वहीं प्रदेश में तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.
वहीं पिछले वर्ष नवंबर माह से अब तक कई बार केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर बर्फबारी हो चुकी है.बर्फबारी के बाद गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदलमार्ग पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई है, जिसको हटाने के लिए 154 मजदूर काम में जुटे हुए हैं. बर्फ हटाते हुए यह टीम कुबेर गदेरे तक पहुंच गई है. ऐसे में अब महज 3 किलो मीटर तक और बर्फ हटाने का कार्य बाकी है. जिसे जल्द हटा लिया जाएगा.