उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

By

Published : Mar 9, 2022, 7:26 AM IST

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहने के आसार हैं.

Uttarakhand weather
Uttarakhand weather

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. बता दें कि, मंगलवार को भी उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहने के आसार हैं. वहीं रुद्रप्रयाग जिले में भीमबली से केदारनाथ धाम तक तीन से पांच स्थानों पर बड़े-बड़े ग्लेशियर बने हैं, ऐसे में मजदूर इस बर्फ को हटाने का काम कर रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. बीते दिन भी उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहा. लेकिन उससे पहले उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी था, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज प्रदेश के जनपदों में मौसम साफ रहने से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं रुद्रप्रयाग जिले में भीमबली से केदारनाथ धाम तक तीन से पांच स्थानों पर बड़े-बड़े ग्लेशियर बने हैं, जबकि पैदल मार्ग पूरी तरह बर्फ से ढका है. डीडीएमए के 80 मजदूर पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटे हैं. वहीं, बर्फ हटाये जाने के बाद ही पैदल मार्ग पर हुए नुकसान का सही अनुमान भी लग पाएगा.ऐसे में मजदूर इस बर्फ को हटाने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें:10 मार्च को किसका होगा उद्धार? क्या गढ़वाल से निकलेगा जीत का रास्ता, जानें क्षेत्रीय जातीय समीकरण

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 15°C रहने के आसार हैं. इसके अलावा टिहरी में आज अधिकतम तापमान 17°C और न्यूनतम तापमान 4°C रहने के आसार हैं. वहीं, मसूरी में आज अधिकतम तापमान 16°C और न्यूनतम तापमान 3°C रहने के आसार हैं. वहीं, नैनीताल में आज अधिकतम तापमान 16°C और न्यूनतम तापमान 3°C रहने के आसार हैं.

इन जगहों में ये रहेगा तापमान.

इन जगहों में ये रहेगा तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details