देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. पहाड़ों पर बीते दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे एक बार फिर कड़ाके की ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है. इससे आज प्रदेशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में भी इजाफा होना लाजिमी है. उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया गया.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: चंद सेकेंड में धराशायी हुई पूरी पहाड़ी, देखिए खौफनाक VIDEO