देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी (snowfall in uttarakhand ) का दौर जारी है. इस कारण राज्य में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में कोहरा छाये रहने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन दो जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा सुबह के समय कोहरा छाये रहने का संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 17°C और न्यूनतम तापमान 7°C रहने के आसार हैं.
बता दें कि, उत्तराखंड में मॉनसून की तर्ज पर बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. देहरादून, हरिद्वार जैसे मैदानी हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है. ऐसे में बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार सुबह से ही देहरादून में बादल छाये रहे, दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई.
पढ़ें:आज होगा सियासी घमासान, पीएम मोदी और राहुल गांधी एक साथ भरेंगे चुनावी हुंकार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी गुरुवार से आगामी 14 फरवरी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव मतदान दिवस तक मौसम साफ बताया जा रहा है. हालांकि ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में पहले से ही एहतियात के तौर पर पुलिस राहत बचाव दल एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीमों को दुर्गम पोलिंग स्थानों में तैनात किया गया है.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-
इन जगहों में ये रहेगा तापमान.