देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी (snowfall in uttarakhand ) लगातार हो रही है. इस कारण राज्य में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आसमान में बादल छाये रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बारिश हो सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 13°C और न्यूनतम तापमान 7°C रहने के आसार हैं.