उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Weather Update: प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ाएगा टेंशन

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. तो वहीं, मैदानी जनपदों में कोहरे का पूर्वानुमान है.

Uttarakhand weather
मौसम समाचार

By

Published : Feb 8, 2022, 6:35 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. तो वहीं, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

बता दें, बीते दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ है. हालांकि, पहाड़ी जनपदों में भारी बर्फबारी की वजह से लोगों की परेशानियां बरकरार हैं. कई स्थानों पर सड़कों पर बर्फ जमने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. उत्तरकाशी और चमोली में भी कई ग्रामीण मार्गों को खोला गया है. तो वहीं, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अभी भी कई मार्गों पर आवाजाही ठप रही.

प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर तापमान

पढ़ें- उत्तराखंड के लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया को फोर्ब्स ने किया सम्मानित, 30U30 सूची में शामिल

उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय प्रदेश के कुछ स्थानों पर कुहासा रहने की संभावना है. तो वहीं, प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details