देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. तो वहीं, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
बता दें, बीते दो दिन से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ है. हालांकि, पहाड़ी जनपदों में भारी बर्फबारी की वजह से लोगों की परेशानियां बरकरार हैं. कई स्थानों पर सड़कों पर बर्फ जमने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. उत्तरकाशी और चमोली में भी कई ग्रामीण मार्गों को खोला गया है. तो वहीं, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अभी भी कई मार्गों पर आवाजाही ठप रही.