उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Orange Alert: प्रदेश के 6 जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान, अलर्ट जारी - Orange alert in Uttarakhand

उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फभारी की संभावना जताई है.

Uttarakhand weather
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Feb 3, 2022, 6:34 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 9:16 AM IST

देहरादून/कोटद्वार:उत्तराखंड में सर्दी की सितम लगातार जारी है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होनी की संभावना है. बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. इसके साह ही आकाशीय बिलजी गिरने की भी संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में बारिश और ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है.

पढ़ें- CM धामी के हेलीकॉप्‍टर की जौलीग्रांट में इमरजेंसी लैंडिंग, सड़क मार्ग से गए रुड़की

राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिलों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की संभावना है. मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 15° सेल्सियस और न्यूमतम तापमान 9° सेल्सियस रहने का अनुमान है.

विभिन्न जगहों का तापमान

पौड़ी जनपद में बारिश:मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुातबिक पौड़ी जनपद के मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है. 4 फरवरी को भी हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले और बिजली गिरने की संभावना है. हालांकि, किसानों के लिए ये बारिश काफी मुफीद मानी जा रही है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details