उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड का मौसम: आज कई जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. राजधानी देहरादून समेत कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बिजली चमकने और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.

uttarakhand
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Jan 22, 2022, 7:15 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही बारिश और बर्फबारी की दौरा शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज 22 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

बारिश और बर्फबारी के साथ ही उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में आ गया है. बर्फीली हवाएं पहाड़ से लेकर मैदान तक कंपकंपी छुड़ा रही हैं. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी का दौरा जारी रहेगा. इस दौरान देहरादून समेत कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है.

पढ़ें-Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के आज के दाम जारी, चेक कर लें आपके शहर में क्या हैं रेट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शनिवार और रविवार को प्रदेश में बारिश बर्फबारी के आसार हैं. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश-बर्फबारी हो सकती है. जबकि, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि हो सकती है.

वहीं मसूरी की बात करें तो यहां बारिश और बर्फबारी के कारण अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम -1 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. वहीं देहरादून में अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. नैनीताल में अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details