देहरादून: प्रदेश में शीतलहर के बीच अब कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान अनुसार आज प्रदेश में शीत दिवस की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान विशेषकर प्रदेश के मैदानी जनपदों जैसे हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम के वक्त कोहरे के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. वहीं, आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 21ºC और न्यूनतम तापमान 7ºC रहेगा.
प्रदेश के मैदानी जनपदों में कोहरा बढ़ाएगा परेशानी, ठंड में हुआ इजाफा - उत्तराखंड मौसम अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आगामी 15 जनवरी तक प्रदेश के मैदानी जनपदों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाने की संभावना है.
उत्तराखंड मौसम समाचार
ये भी पढ़ें:स्वामी विवेकानंद की जयंती पर CM रावत ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक आगामी 15 जनवरी तक प्रदेश के मैदानी जनपदों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाने की संभावना है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. साथ ही लोगों को देर रात और सुबह के वक्त वाहन चलाते समय विशेष एहतियात बरतने की भी जरूरत है.