देहरादूनः उत्तराखंड में बीते दिन हुई बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में बर्फबारी के बाद जनजीवन प्रभावित हो गया है. जबकि, मैदानी इलाकों में भी बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है. लोग अलाव के सहारे खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, आज की बात करें तो आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
बता दें कि रविवार देर रात और सोमवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. चारों धामों केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत कई जगहों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी. बर्फबारी के बीच ही बाबा केदार और मां यमुना की डोली अपने शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना हुईं. पहाड़ों के कई गांवों में बर्फबारी से लोग घरों में कैद हुए. बारिश और बर्फबारी होने पर किसानों और काश्तकारों के चेहरे खिले नजर आए. माना जा रहा है कि यह बारिश और बर्फबारी रबी की फसलों समेत सेब, नाशपाती आदि फलों के लिए काफी मुफीद है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बर्फबारी का दिलकश नजारा, देखें तस्वीरें