देहरादूनःउत्तराखंड में तापमान में दिनों-दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. आज की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. दिन के समय गुनगुनी धूप खिली रहेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग अब अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, ठंड बढ़ने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है.