उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, ठिठुरन ने बढ़ाई मुश्किलें - उत्तराखंड में मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. ठिठुरन बढ़ने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है.

uttarakhand weather
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Nov 14, 2020, 7:15 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में तापमान में दिनों-दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. आज की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. दिन के समय गुनगुनी धूप खिली रहेगी.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग अब अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, ठंड बढ़ने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है.

ये भी पढ़ेंःदीपावली पर बन रहा शुभ योग, जानिए पूजन विधि और मुहूर्त

राजधानी देहरादून की बात करें तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही सर्द हवाओं के बीच दिन के वक्त धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी जिलों में कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान 27º सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11º सेल्सियस के आसपास रहेंगे.

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान.

उत्तराखंड का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details