देहरादूनः उत्तराखंड में सर्दी धीरे-धीरे अपने चरम की ओर है, जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आज की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही दिन के समय गुनगुनी धूप खिली रहेगी. वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में सुबह के समय कोहरा छाने की आशंका है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत उत्तराखंड में आज मुख्यतः आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी. ऐसे में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलेगी. हालांकि, सुबह-शाम लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.