उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

By

Published : Nov 7, 2020, 7:08 AM IST

सूबे में कड़ाके की ठंड के बीच आज कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज धूप खिलेगी.

uttarakhand weather
उत्तराखंड मौसम

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है. सर्दी धीरे-धीरे अपने चरम की ओर है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.

बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली थी, जिससे पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई थी. चारधाम में शुमार केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में भी बर्फ गिरी थी. उधर, बदरीनाथ के आसपास की चोटियों में भी बर्फबारी हुई थी, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक आज धूप खिलेगी. ऐसे में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, सुबह और शाम कड़ाके की ठंड बरकरार है. वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही सर्द हवाओं के बीच दिन के वक्त धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा.

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान.

विभिन्न जगहों का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details