देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है. सर्दी धीरे-धीरे अपने चरम की ओर है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.
बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली थी, जिससे पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई थी. चारधाम में शुमार केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में भी बर्फ गिरी थी. उधर, बदरीनाथ के आसपास की चोटियों में भी बर्फबारी हुई थी, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.