देहरादूनः प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम का मिजाज बदले ही ठंड बढ़ने लगी है. प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में कई जगह लोग गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखाई दिए. साथ ही लोगों ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के विभिन्न ऊंचाई वाले पहाड़ी जिलों हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है. जिससे मैदानी जिलों मे भी ठंड में इजाफा होगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. जिससे प्रदेश के अन्य इलाकों के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जाएगी.