देहरादून: प्रदेश का मौसम अब बदल गया है. न्यूनतम तापमान गिरने से रातें सर्द हो गई हैं, जबकि सुबह और शाम के वक्त ठिठुरन महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले महीने पहले सप्ताह में तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना जताई है. प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में शाम के वक्त सर्द हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राज्य में आज मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस के करीब रहेगा.