देहरादून:प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. सर्दी शुरु होने के साथ ही लोगों ने गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं. वहीं मसूरी और नैनीताल में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बीते दिनों प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे मध्य हिमालयी क्षेत्रों में ठंड ने दस्तक दे दी है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. तो वहीं, अगले 7 से 10 दिन तक तापमान का दिनचर 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है, क्योंकि ये मौसम फ्लू और वायरस के पनपने के लिए अनुकूल माना जाता है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 30° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस रहने के आसार हैं.