देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित इस सप्ताह प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण तापमान गिर सकता है, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. दिन व रात के तापमान में गिरावट लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.
प्रदेश में दिनों-दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक पिछले दो सप्ताह न्यूनतम तापमान में करीब 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है. प्रदेश में आज आसमान साफ रहेगा. प्रदेश में अधितकम तापमान 31° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस रहेगा.