देहरादून: उत्तराखंड में एक ओर जहां पिछले 20 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, तो वहीं मैदानी इलाकों में अब कोहरा पैर पसारने लगा है. खासकर ऊधमसिंह नगर जनपद और रुड़की में सुबह के वक्त धुंध और कोहरा छाने लगा है.
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ है. हालांकि, तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज भी प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में दिन के वक्त धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं इन दिनों प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है.